Latest News

आरपीएफ में कांस्टेबलों के 4208 पदों और सब-इंस्पेक्टरों के 452 पदों के लिए फर्जी भर्ती अधिसूचना के संबंध में स्पष्टीकरण

1 Rail News

आरपीएफ में कांस्टेबलों के 4208 पदों और सब-इंस्पेक्टरों के 452 पदों के लिए फर्जी भर्ती अधिसूचना के संबंध में स्पष्टीकरण

view all>>

रेल परिचालन पर दिख रहा बाढ़ का असर, कई के बदले रूट तो कई रद्द

July 17, 2019, 11:55 AM
Share

नेपाल से छोड़े गए पानी और लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. इसका असर रेल परिचालन पर भी देखा जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण समस्तीपुर रेल मंडल के सीतामढ़ी दरभंगा रेलखंड के बीच परिचालन बाधित हो गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर दरभंगा सीतामढ़ी के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं लंबी दूरी की गाड़ियां जो रक्सौल की तरफ से आएगी उसे सीतामढ़ी तक कर दिया गया है.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि पहले चंपारण में थोड़ी प्रभावित हुई थी जहां बैरगनिया और चैनपुर के बीच एक दिन के लिए परिचालन बंद किया था जिसे फिर से चालू कर दिया गया है. अब पानी का दबाब सीतामढ़ी और दरभंगा के बीच बढ़ रहा है. जिसका सीतामढ़ी दरभंगा के बीच परिचालन बंद कर दिया गया है. पानी घटने के बाद परिचालन फिर से बहाल किया जायेगा.

Source – NG

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities