जबलपुर में फंसे भेड़ाघाट घूमने आए फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे विभाग ने ऐसे की मदद

December 25, 2023, 4:18 PM
Share

भेड़ाघाट घूमने आए फ्रांसीसी नागरिक कंफर्म टिकट न मिलने से परेशान हो रहे थे, वहीं रेलवे विभाग ने दोनों की मदद की है।

यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर सूची में शामिल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात घूमने जबलपुर आए फ्रांस के ब्राइले टिफैन और रिवीर पिचओल्ट को दो दिन से ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलने पर जबलपुर में ही फंस गए, जिससे उन्‍हें काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। वहीं विभाग ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों की मदद की है।

दरअसल, रेलों में चल रही भीड़ भाड़ और आरक्षित टिकट न मिलने के कारण ब्राइले टिफैन और रिवीर पिचओल्ट परेशान हो रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग के आरक्षण केंद्र के स्टाफ को मिली तो विभाग ने अविलंब सहायता के लिए हाथ बढ़ा दिया गया।

रेलवे के प्रति जताया आभार

आरक्षण पर्यवेक्षक सुशील कांत वर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को फ्रांसीसियों की परेशानी से अवगत कराकर उन्हें ट्रेन नंबर- 22184 में इमरजेंसी कोटा आवंटित कराने में मदद की। कंफर्म टिकट मिलने पर फ्रांसीसी यात्रियों ने जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।

जबलपुर रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन स्टाफ के काम से हम बहुत खुश हैं। उन्होंने हमारे लिए जबलपुर से मुंबई जाने के लिए दो बर्थ का प्रबंध किया। रेलवे स्टाफ बहुत अच्छा और मददगार भी है। हम सभी आरक्षण स्टाफ और रेल अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं। -ब्राइले टिफैन, फ्रांसीसी पर्यटक

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public Tags: