Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

प्वाइंटसमेन की ड्यूटी लिस्ट ( list of Pointsman Duty)

May 5, 2022, 11:13 AM
Share

1. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के अधीन सभी कार्य एंव बताये गये सभी निर्देशों का पालन करना।

2. सभी प्रकार के शंटिंग कार्य निस्पादित करना।

3. रोड साइड स्टेशनो पर ट्रेन के लोको पायलट एवं गार्ड के लाईन बाक्स को उतारना एवं चढाना।

4. आउट रिपोर्ट, कॉशन आर्डर एवं अन्य मेमो को देना।

5. स्टेशन के सभी रिकार्ड को सुरक्षित एवं सुसज्जित करना।

6. प्वाइन्ट मे बैलास्ट एवं गेट पर चक रेल को साफ करना।

7. संरक्षा उपकरण की साफ-सफाई एवं स्टेशन कार्यालय में स्टेशन मास्टर की सहायता करना।

8. ऑफ साइड से, आती हुई गाडी को ऑल राइट सिग्नल का आदान प्रदान करके एल वी / टेल बोर्ड को देखना।

9. असामान्य परिस्थितियो मे गेट क्रेंक हेन्डल, प्वाइन्ट क्रेंक हेन्डल एवं गाडियो को पायलट करना।

10. ट्रेन इनटेक्ट एवं शंटिंग आर्डर पर गार्ड से हस्ताक्षर कराना।

11. पैसेन्जर ट्रेन से कैश बैग एवं अन्य पार्सल / लैगेज, न्यूज पेपर आदि हेतु ब्रेक वान अटैन्ड करना।

12. बिना चार्ज दिये कार्य मुक्त नही होना, चार्ज पूर्णतः फिजीकली देना।

13. ट्रेक सर्किट, सिग्नल, ब्लाक उपकरण खराव होने पर विशेष डयूटी एवं लगातार सतत्‌ एवं सजग रहना।

14. ऑन ड्यूटि स्टेशन मास्टर द्वारा नामित डयूटी भी डयूटी लिस्ट में शामिल किये जायेंगे।

15. ब्लॉक के दौरान आइसोलेटर को खोलना एवं बंद करना।

16. घायल यात्रियो की सहायता हेतु विशेष डयूटी नामित

17. ड्यूटी के दौरान प्वाइन्ट फ्लैसिंग के मामले में तुरन्त प्वाइन्ट पर जाना।

18. ट्रेक ड्रॉप के मामले में रेल पथ का फिजिकली निरीक्षण करना की रेल फैक्चर तो नही है।

19. लोड स्टेवल के दौरान गुटके एवं जंजीर बांधना, ब्रेक कसने एवं खोलने मे गार्ड एवं लोको पायलट की सहायता करना।

20. टी. आई द्वारा काउन्सिलिंग में साइट पर जा कर केक हैन्डल, आइसोलेटर, गेट केक हैन्डल आदि का प्रशिक्षण लेना एवं स्वयं संचालित करके देखना।

21. प्वाइन्ट डिसकनेक्शन के दौरान प्वाइन्ट पर सजग रहना एवं आवश्यकता अनुसार प्वाइन्ट क्लेम्प करना एवं खोलना।

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Imp Circulars, Know About, Operating Guide, Railway Employee Tags: