रेलवे ट्रैक पर ली सेल्फी तो जाएंगे जेल

October 16, 2018, 2:34 PM
Share

आए दिन रेलवे ट्रैक पर हो रहीं दुर्घटनाओं की पड़ताल में सामने आया है कि सेल्फी लेते समय हादसा हो गया। इसे गंभीरता से लेते हुए अब एक नई व्यवस्था की गयी है। इसके तहत यदि कोई रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेता हुआ मिलता है तो उसके विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई होगी।

सोमवार को गोंडा जंक्शन पर यात्रियों को जागरूक करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि रेल अपराधों पर रोकने के लिए कई स्तर से तैयारियां की गयी हैं। ट्रेनों की छानबीन की जा रही है। लोगों को जानकारी दी जा रही है। सीआइबी इंस्पेक्टर जयंत कुमार ने जहरखुरानी सहित अन्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। केंद्रीय रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने जानकारी भी दी। इस अवसर पर जीआरपी इंस्पेक्टर आनंद कुमार ¨सह के साथ ही अन्य मौजूद थे। इसी बीच आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर एक व्यक्ति को पकड़ा, उसके पास नशीली गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में उसने अपना नाम करमजीत ¨सह निवासी लखमीपुर बताया।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Public Facilities, General, Public Facilities