जुलाई से झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

April 8, 2019, 10:45 AM
Share

झांसी-मानिकपुर रेल मार्ग पर जुलाई के शुरुआत में विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनें फर्राटा भरने लगेंगी। इस मार्ग पर कार्य अंतिम चरण में है। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता में दी।
झांसी स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक ने कहा कि झांसी मानिकपुर ट्रैक पर प्रतिदिन पच्चीस मालगाड़ी और करीब पच्चीस सवारी ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। विद्युतीकरण न होने के कारण ट्रेनों के संचालन में समय लग रहा है। जुलाई की शुरुआत में काम पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें चलेगीं, जिससे समय की भरपूर बचत होगी।

सीपरी ओवरब्रिज में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि स्टील के गार्डर मिलने में देरी हो रही थी, जुलाई तक गार्डर मिलने के बाद जल्द काम पूरा हो जाएगा। रेलकर्मियों के सवाल पर उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड जल्द-जल्द ही कमी पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि इस बार कुंभ से रेलवे की आय काफी बेहतर रही। प्रयागराज जोन से रेलवे ने 25 करोड़ रुपये की आय हासिल की।

Source – Amar Ujala
Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities, General, Public Facilities