गोरखपुर रेलवे स्टेशन बनेगा विश्वस्तरीय, एयरपोर्ट की तर्ज पर नवनिर्माण शुरू

April 16, 2019, 9:38 AM
Share

अब रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही मन खुश हो जाएगा। सामने फव्वारे सुकून पहुंचाएंगे तो हरियाली स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण तैयार करेगी। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन का कायाकल्प शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय स्टेशन तैयार करने के लिए नवनिर्माण शुरू हो गया है।

नए मॉडल के आधार पर स्टेशन का विकास किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर के कुल नौ में से दक्षिण की तरफ सात गेट हैं। उत्तरी द्वार पर ए और बी गेट है। मुख्य द्वार की तरफ गेट नंबर तीन को बंद करने की योजना है। पांच से भारी और छह नंबर से हल्के वाहनों का प्रवेश होगा। गेट नंबर चार और पांच के बीच बच्चों के लिए पार्क तथा फूड प्लाजा तैयार होगा। गेट नंबर दो और तीन के बीच साइकिल स्टैंड तथा बस-वे तैयार होगा। मुख्य गेट से कुली रूम के पास से पूरब के अंतिम छोर तक भवन से सटे फव्वारे लगाए जाएंगे, जिनके आस-पास लॉन तैयार होंगे। रात के समय सतरंगी छटा में स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। गेट नंबर एक से छह तक भवन के समानांतर पाथ वे बनेगा।

ऐसा होगा अपना स्टेशन

गेट नंबर एक पर बनेगा अति आधुनिक पे एंड यूज प्रसाधन केंद्र।

– बदले जाएंगे प्लेटफार्म नंबर एक और दो के शेड, नहीं टपकेंगे छत।

– उच्चीकृत होंगे एसी लाउंज, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण व पार्सल दफ्तर।

– दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रथम श्रेणी गेट पर बनेगा दिव्यांग पाथ।

– फ‌र्स्ट क्लास के गेट व पोर्टिको का होगा विस्तार, बढ़ेगी स्टेशन की भव्यता।

– बुकिंग हॉल में एक और पैसेंजर हॉल में लगाए जाएंगे तीन बड़े पंखे।

– सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में लागू होगा सिक्योरिटी प्लान।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Rail Development, General