बेकार कोच को मॉडिफाई कर दिया जाएगा रेस्तरां का रूप

February 25, 2020, 8:14 AM
Share

दक्षिण पूर्व रेलवे में प्रति माह दर्जनों कोच बेकार घोषित किए जा रहे हैं। चक्रधपुर रेल मंडल में ऐसे कई कोच हैं। इसे कबाड़ के भाव में रेलवे बेच रहा है। इसे अब मॉडिफाई कर रेलवे रेस्टोरेट, कक्षा व कार्यालय का रूप देने की योजना पर काम कर रहा है। यहां के दो कारोबारियों ने टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री बुकिंग काउंटर के पास अनुपयोगी कोच को मॉडिफाई कर रेस्टोरेट बनाने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके लिए उन्होंने अपना प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को भेजा है। इस पर रेलवे विचार कर रहा है। बहुत जल्द टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री बुकिंग काउंटर के पास नए लुक में कोच में लोग भोजन करते नजर आएंगे।

रहेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

खुलने वाले रेस्टोरेंट के लिए कोच को पूरी तरह मॉडिफाई किया जाएगा। इसके अंदर वातानुकूलित व्यवस्था रहेगी। इस रेस्टोरेट में लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे। पांच नंबर प्लेटफार्म से सेकेंड इंट्री गेट तक फुट ओवरब्रिज बनते ही बुकिंग काउंटर का लुक बदल जाएगा। इसमें रेस्टोरेट भी बहुत बड़ी भूमिका होगी।

बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाएं कोच में बदलाव कर कक्षा चला सकती हैं। रेलवे ऐसी संस्थाओं को अनुपयोगी कोच देगा।

अनुपयोगी कोच को मॉडिफाई कर उसे रेस्टोरेट का रूप देने के लिए दो कारोबारियों ने अपना प्रस्ताव चक्रधरपुर रेल मंडल को भेजा है। इस पर रेलवे विचार कर रहा है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, General, Public Facilities