Syllabus – Carpenter/ Mason Gr-III – Civil Engineering

January 15, 2023, 1:08 AM
Share

Syllabus – Carpenter

1. कारपेन्टरी में प्रयोग होने वाले विभिन प्रकार के औजारों का ज्ञान, वर्गीकरण संरक्षण तथा इस्तेमाल करने से पहले औजारों की तैयारी

2. रेलवे में उपयोग में लाये जाने वाली विभिन्न किस्मों की लकडिया तथा उनके विशिषट प्रयोग।
जोड़ो की किस्मे (लेगथेनिक जॉइंट) ब्रॉडनीग जॉइंट तथा फेमिंग जॉइंट।

3. साधारण ड्राइंग जैसे टेबल, कुर्सी, ड्रायर, बॉक्सिंग बोर्ड इत्यादि के बारे में ज्ञान |

4. ड्राइंग पढ़कर मटेरियल की आवशकता के अनुसार कलेक्शन करना।

5. लकड़ी के संरक्षण का ज्ञान।

6. अपेक्षित साइज के अनुसार लकड़ी की तैयारी करना।

6. हाथ तथा मशीन से कार्य करते समय ध्यान रखने योग्य सुरक्षा संबंधित सावधानियों का ज्ञान ।

7. आई एस ओ 9004 , ISO  14004 , ISO 18001 तथा ISO 50001 का मूल ज्ञान।

8. प्राथमिक चिकित्सा, अगनि शमन तथा सुरक्षा सबंधित सावधानियों का ज्ञान।

Syllabus – Mason

1. मेसन के कार्य में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के औजारों का ज्ञान, वर्गीकरण संरक्षण तथा इस्तेमाल करने से पहले औजारों की तैयारी |

2. रेलवे में उपयोग में लाए जाने वाली विभिन्न प्रकार के निर्माण सामग्री |

3. ईटों के कार्य में वोन्ड की किस्मे, ईगलिश वोन्ड, फलेलिश बोन्ड, ईंटों की किस्मे एवं साइज आदि।

4. गहरी नीव खाई में एक मंजिल से ज्यादा उचाई में कार्य करते समय धयान रखने योग्य सुरक्षा से संभंधित सावधानिया का ज्ञान |

5. सीमेंट की संरक्षण का ज्ञान ।

6. साधारण ड्राइंग जैसे :- ईटो का पिल्लर, चार दीवारी, फर्श मैन होल इत्यादि के बारे में ज्ञान ।

7. राजभाषा के प्रशन उत्तर एव

8.  रेलवे का ज्ञान तथा  सामन्य ज्ञान।

9. Factory act, Railway Establishment rules

Syllabus – Departmental Examination Railway 

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, 6 Departmental Examination, Syllabus, Railway Employee