विभिन्न खंडों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

December 11, 2023, 7:32 PM
Share

लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और समस्तीपुर मंडल के बापूधाम मोतिहारी यार्ड स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के संबंध मेंपश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, डायवर्ट और रेगुलेट की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारइन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

1.14, 21, 28 दिसंबर, 2023 तथा 04 और 11 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस

2.16, 23, 30 दिसंबर, 2023 तथा 6 और 13 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस

3.17, 24, 31 दिसंबर, 2023 तथा 7 और 14 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस

4.14, 21, 28 दिसंबर, 2023 तथा 4 और 11 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस

5.11, 18, 25 दिसंबर, 2023 तथा1 और 8 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस

6.14, 21, 28 दिसंबर, 2023 तथा 4 और 11 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

7.10, 17, 24, 31 दिसंबर, 2023 तथा 7 और 14 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस

8.12, 19, 26 दिसंबर, 2023 तथा 2, 9 और 16 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1.12 दिसंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

2.13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाई जाएगी।

3.13, 20, 27 दिसंबर 2023 तथा 3 और 10 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15067गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

4.15, 22, 29 दिसंबर 2023 तथा 5 और 12 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15068बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज- सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

5.15, 22, 29 दिसंबर 2023 तथा 5 और 12 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी-द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जाएगी।

6.18, 25 दिसंबर 2023 तथा 1 और 8 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा-द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय-मिर्ज़ापुर- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

7.16, 23, 30 दिसंबर 2023 तथा 6 और 13 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15667गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते चलाई जाएगी।

8.20, 27 दिसंबर 2023 तथा 3 और 10जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

9.16, 23, 30 दिसंबर 2023 तथा 6 और 13 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09189मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-वाराणसी सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

10.19, 26, दिसंबर 2023 तथा 2, 9 और 16जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

11.16, 23, 30 दिसंबर 2023 तथा 6 और 13 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

 

12.18, 25 दिसंबर 2023 तथा 1, 8 और 15जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19322 राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

13.14, 15, 21, 22, 28, 29 दिसंबर 2023 तथा 4, 5, 11 और 12 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19269पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

14.17, 18, 24, 25, 31 दिसंबर 2023 तथा 1, 7, 8 और 14 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19270मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहाँपुर- सीतापुर सिटी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।

15.14, 16, 21, 23, 28, 30 दिसंबर 2023 तथा 4, 6, 11 और 13 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी सिटी-भटनी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

16.16, 18, 23, 25, 30 दिसंबर 2023 तथा 1, 6, 8, 13 एवं 15जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी सिटी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

17.15, 22, 29 दिसंबर 2023 तथा 5 और 12 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19053सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया के रास्ते चलाई जाएगी।

18.17, 24, 31 दिसंबर 2023 तथा 7 और 14 जनवरी, 2024 को ट्रेन संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया- वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेन:-

1.18 एवं 25 दिसंबर, 2023 तथा 1, 8 एवं15 जनवरी, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्‍पेशल मार्ग में 30 मिनट देरी से चलेगी।

   
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General, Public Facilities, Railway Employee