मदार में साबरमती-आगरा एक्सप्रेस के डिब्बे इंजन समेत पटरी से उतरे, 5 ट्रेनें रद्द

March 19, 2024, 4:51 PM
Share

अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए।

राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जिले के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। घटना देर रात एक बजे की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन भेजा गया है।

हादसे के बाद इस रूट पर 5 ट्रेनें रद्द की गई हैं और दो का रूट बदला गया है। हादसे के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अजमेर के मदार में होम सिग्नल के पास सुपरफास्ट साबरमती एक्सप्रेस रविवार रात डिरेल हो गई थी, जिसके कारण इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। रेलवे ने अजमेर जंक्शन पर हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी कर हेल्प डेस्क बनाया है। हालांकि अभी हादसे का कारण सामने नहीं आया है लेकिन जिस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हुई है उसके बगल के ट्रैक पर मालगाड़ी थी। यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन भेजा गया है। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2024/03/18/befunky-collage-56_65f79b1243f3e.jpg

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि ट्रैक रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।

रेल यातायात प्रभावित

गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट डिरेल होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

18 मार्च को रद्द की गई ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई, मदार (अजमेर को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर, मदार (अजमेर को छोड़कर)

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General