चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

February 4, 2020, 8:33 AM
Share

पश्चिम मध्य रेलवे के सोगारिया- दिगोड़ व श्रीकल्याणपुरा और भोनरा स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसका असर अन्य दिशाओं की तरफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से छूटने व और गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। ये ट्रेनें जिन मार्गों से चलतीं हैं उसकी बजाय बदले रूट से गंतव्य पर पहुंचेंगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित ट्रेनों के नाम के अलावा तिथि भी घोषित की है। इसके तहत 12 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 14710 पुरी – बीकानेर एक्सप्रेस बीना – निशातपुरा – नागदा – कोटा मार्ग से गंतव्य तक पहुंचेगी। इसी तरह 13 फरवरी विशाखापत्तनम रवाना होने वाली 18573 विशाखापत्तनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस, 10 एवं 17 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18207 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस और नौ एवं 16 फरवरी को अजमेर से छूटने वाली 18213 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस में इसी मार्ग चलेंगी। हालांकि इससे यात्रियों को कुछ खास असुविधा नहीं होगी और न अधिक दूर तय करनी पड़ेगी। नॉन- इंटरलाकिंग भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा है।

Source – Naidunia

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Public Facilities