अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वाला दलाल गिरफ्तार, रेलवे पुलिस को इस तरह मिली सफलता

September 17, 2020, 10:10 AM
Share

नारायणपुर अनंत के आरपीएफ जवानों ने मंगलवार की शाम अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वाले दलाल वैशाली जिले के पातेपुर पोखरा निवासी मोहम्मद सादिब अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास 20,000 के 10 ई-टिकट बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने अवैध रूप से टिकट बेचने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि पर्सनल आइडी पर टिकट काटकर लोगों को देता है। उसके बाद उनसे प्रति व्यक्ति 1000 रुपये टिकट बनाने का लेता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय रंजन प्रसाद यादव ने बताया कि पर्सनल आइडी से अवैध रूप से टिकट बेचने की सूचना मिली थी। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में वह समस्तीपुर कोठिया बाजार बगरा थाना क्षेत्र में वेलकम लेट कम्युनिकेशन नाम से दुकान चला रहा था। अभियान में एसआइ सुजीत मिश्रा, नरङ्क्षसह यादव समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। उसके पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के एजेंटों में हड़कंप मच गया। कई एजेंटों ने दुकानें भी बंद कर दीं।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Scam/Corruption, Public Facilities