संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

April 12, 2023, 9:33 PM
Share

संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह की शुरुआत में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 05 अप्रैल, 2023 को रायपुर मंडल में कार्यरत श्री पुनिराम, गेटकीपर को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया ।

दिनांक 16 फरवरी, 2023 को रायपुर मंडल के लेवल क्रॉसिंग संख्या 392 में कार्यरत श्री पुनिराम को डाउन लिने में गुजर रही मालगाड़ी में हॉट एक्सल दिखाई दिया । उन्होने इसी अविलब सूचना हथबंध रेलवे स्टेशन को दी । जब पर ट्रेन को हथबंध स्टेशन में रोककर हॉट एक्सल को अलग किया गया है । श्री पुनिराम ने सतर्कता का परिचय देते हुए संरक्षित परिचालन के लिए प्रशंसनीय कार्य किया ।

 

संरक्षा के इस सजग प्रहरी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Railway Employee