15 दिनाें के अंदर ही झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर मिलेगा आरक्षण टिकट

March 2, 2019, 10:27 AM
Share

अब ट्रेन की आरक्षण टिकट लेने लोगों सकरी या दरभंगा नहीं जाना पड़ेगा। 15 दिनों के अंदर झंझारपुर रेलवे स्टेशन में आरक्षण काउंटर काम करना शुरू कर देगी। ये बातें शुक्रवार को स्थानीय सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी ने झंझारपुर रेलवे जंक्शन पर नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होने कहा कि सांसद बनने के बाद आमान परिवर्तन को लेकर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था। उन्हे सभी वस्तुस्थित से अवगत कराया गया और प्रधानमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग के चेयरमैन से कहा और आमान परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ। वहीं उन्होने कहा कि जल्द ही झंझारपुर तक रेल लाइन पर ट्रेन चलनी शुरू कर देगी। रेलवे स्टेशन के उतर और दक्षिण में आम लोगों के लिए रास्ता अवरूद्ध हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को बाजार आने में काफी कठिनाई होती है। इसको लेकर सांसद ने कहा कि दो महीने के अंदर सड़क का स्टीमेट बन जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व सांसद श्री चौधरी, उपमुख्य अभियंता श्री मिश्रा, समस्तीपुर के वरिष्ठ रेल प्रबंधक वाणिज्य विरेंद्र कुमार और स्टेशन अधीक्षक मदन किशोर झा ने रेलट्राॅली पर चढ़कर कमला नदी पुल तक बिछाये गए रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्टी के नेता रविशंकर झा, विजय कुमार झा, विकास कुमार राय, विनोद झा, पंकज चौधरी, महेश केजरीवाल, दिलीप कुमार, मदन झा समेत कई लोग मौजूद थे।

उद्घाटन करते सांसद।

तीन दिनों के अंदर ड्रेनेज की व्यवस्था हो जाएगी

वहीं बाजार में जलजमाव की समस्या पर उन्होने लोगों को आश्वस्त किया कि दो तीन दिनों के अंदर ड्रनेज की व्यवस्था हो जाएगी। सांसद चौधरी ने कहा कि 2020 में निर्मली तक रेलगाड़ी दौड़ने लगेगी। उद्घाटन के मौके पर रेल विभाग के उप मुख्य अभियंता ए मिश्रा ने कहा कि अप्रैल में रेल इंजन को दौड़ाया जाएगा। रोलिंग होने के बाद सीआरएस रेलवे को आॅथराईजड करेगें। उसके बाद जून 2019 में पैसेंजर ट्रेन चलेगी।

Source – Dainik Bhaskar

   
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
Share

This entry was posted in 1 Rail News, General