रेलवे कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

November 23, 2019, 9:49 AM
Share

मुरादाबाद रेल मंडल के आठ सौ से ज्यादा रेल कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। 55 साल की आयु और 30 साल की नौकरी पूरी कर चुके कर्मचारी और अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा होगी। जिसे लेकर रेलवे कर्मचारियों में खलबली मच गई है। ड्यूटी में लापरवाही और दंड झेल चुके कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकती है।


पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग, सिंचाई विभाग, बिजली विभाग के बाद अब रेलवे में भी 55 साल की आयु और 30 साल की नौकरी पूरी कर चुके कर्मचारी व अधिकारियों के कार्य की समीक्षा होगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए जोन और मंडल मुख्यालयों को पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया कि कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की जाए। समीक्षा में पांच साल के कार्य की रिपोर्ट, अवकाश का ब्यौरा, ड्यूटी के दौरान कोई दंड तो नहीं मिला। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी का साथियों संग आचरण, विजिलेंस की रिपोर्ट। समीक्षा पूरी होने के बाद खराब प्रदर्शन वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट की चिट्ठी थमा दी जाएगी। जिसे लेकर रेल कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Source – Amar Ujala 

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee