भारतीय रेल वित्त वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर

March 18, 2024, 7:50 PM
Share

भारतीय रेल वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने के मामले में अपने इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है।

प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने आज 15 मार्च, 2024 को 1500 मिलियन टन की मूल माल ढुलाई को पार कर लिया है। इससे पहले, भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1512 मिलियन टन की अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई की थी।

इस वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अब तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है। पिछले वर्ष 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था। इसमें 17000 करोड़ की वृद्धि हुई। इस वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपये है।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 648 करोड़ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है। पिछले वर्ष यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी।

जारी वित्तीय वर्ष में अब तक भारतीय रेल द्वारा 5100 किलोमीटर नई ट्रैक बिछाई गई है। इस वित्त वर्ष में औसत दैनिक ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, General, Public Facilities, Railway Employee