मालभाड़ा लाइन में कार्य को रखे गए 66 मीटर तार चोरी

November 27, 2019, 9:20 AM
Share

शाहपुर रेलवे फाटक के पास फ्रेट कोरिडोर की नई लाइन के पोल पर तार लगाने का काम कर रही एलस्ट्रोम कंपनी का 66 मीटर तार चोरों ने पार कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है।

झींझक व इटावा स्टेशनों के बीच फ्रेट कोरिडोर की चौथी लाइन के किनारे पोल व तार लगाने का काम एलस्ट्रोम कंपनी की तरफ से कराया जा रहा है। कंपनी ने मंगलपुर के शाहपुर रेलवे फाटक के पास स्टोर बनाया है। वहां रखे सामान की सुरक्षा के लिए 24 सिक्योर सिक्योरटी कंपनी को जिम्मा दिया गया है।

सोमवार की रात सिक्योरटी गार्ड मिलाप सिंह ड्यूटी पर था। देर रात चोरों ने वहां रखा 66 मीटर कापर के तार का बंडल पार कर दिया। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर सिक्योरिटी इंचार्ज अखिलेश मिश्रा ने सूचना मंगलपुर पुलिस को दी। सिक्योरटी प्रभारी ने बताया कि एक बंडल में रखा करीब 66 मीटर कापर का तार चोरी हुआ है। मंगलपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विष्णु भूषण तिवारी ने बताया कि जांच में गार्ड के सुबह तीन बजे सो जाने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Source – Amar Ujala

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, General