सुविधा नहीं दे पाए अब बदल दिया कैंट रेलवे प्लेटफार्म, यात्री हो रहे परेशान

April 12, 2019, 1:55 PM
Share

बड़े ताम झाम के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ। हालांकि अब एसी में बैठने वाले अफसर यात्रियों की सुविधा से बेपरवाह दिखने लगे हैं। जल्द इस ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या एक पर लाने की कवायद तेज हो गई है। बीते 29 मार्च को ‘गिरते पड़ते पकड़ रहे ट्रेन’ प्लेटफार्म संख्या चार निर्माणाधीन होने के कारण जर्जर हालत में है। इस प्लेटफार्म पर न तो छांव के लिए शेड है और न ही बैठने के लिए कुर्सियां। ऐसे में ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को कड़ी धूप में खड़े होकर ट्रेन के दरवाजे खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में विदेशी भी सफर करते हैं लेकिन रेल की बेपरवाही सभी के लिए बिना भेदभाव के बराबर रहती है। जून तक मिलेगा यात्रियों को शेड : मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या चार का विस्तारीकरण कार्य काफी समय से चल रहा था। कार्यदायी संस्था के प्रमुख का निधन होने के कारण दोबारा टेंडर किया गया है। इसके पूरा होते ही प्राथमिकता पर प्लेटफार्म पर शेड की व्यवस्था की जाएगी। मंडुआडीह से आने के कारण हो सकता है बदलाव : वैसे तो वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट भदोही-जंघई होकर फाइनल किया गया था। बीते लगभग एक 15 दिनों से वंदे भारत एक्सप्रेस मंडुआडीह व ज्ञानपुर रोड होकर कैंट आ रही है। ऐसे में प्लेटफार्म में बदलाव किया जा सकता है। तीस मिनट बाद खुलते हैं दरवाजे : ऐसा नहीं कि दोपहर दो बजे प्लेटफार्म पर आने के बाद यात्री सीधे ट्रेन में जा सकते हैं। दिल्ली से आने के बाद ट्रेन की साफ सफाई की जाती है। इसके लिए गाड़ी के दरवाजे करीब दो से ढाई बजे तक बंद रहते हैं। इस स्थिति में यात्रियों को करीब आधे से पौन घंटे तक कड़ी धूप में खड़े रहना पड़ता है। ट्रेन के प्लेटफार्म के बदलाव के बाबत विचार चल रहा है, जल्द ही इसे प्लेटफार्म संख्या एक से भी चलाया जा सकता है। -आनंद मोहन, स्टेशन निदेशक, कैंट रेलवे स्टेशन।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General