खुशखबरी, शताब्दी में मिलेगी तेजस जैसी सुविधाएं, नहीं लगेगा अतिरिक्त किराया

April 27, 2019, 10:07 AM
Share

अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (12031/12032) में तेजस एक्सप्रेस के रैक लगाए गए हैं। हाल ही में तेजस के रैक का दिल्ली से सोनीपत के बीच ट्रायल किया गया था और गुरुवार को इसे शताब्दी एक्सप्रेस में लगा दिया गया है। नई सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराया भी नहीं देना होगा। यानी आप शताब्दी के किराए पर तेजस की सुविधा ले सकेंगे।

सफर ज्यादा आरामदायक होगा
शताब्दी के पुराने कोच की तुलना में तेजस के कोच में सफर ज्यादा आरामदायक होगा। शताब्दी के पुराने कोच में चेयरकार की 938 सीटें थीं जो अब बढ़कर 1092 हो गई हैं। वहीं इकोनाॅमी क्लास के कोच होंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में शताब्दी ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक लगेंगे।

Source – Many Bhaskar

Share

This entry was posted in Public Facilities, General, Public Facilities