Latest News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

1 Rail News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>

रेलवे स्टेशन को दी जाएगी गुरुधाम जैसी आकृति

April 27, 2019, 10:22 AM
Share

राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी के रेलवे स्टेशन को धार्मिक एवं भव्य छवि प्रदान करने और अनेकों सुविधाओं युक्त बनाने के लिए चालीस करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन की इमारत की चारों प्राचीरों पर सुंदर गुंबद निर्मित कर सुसज्जित किया जाएगा और इसको गुरुधाम जैसी आकृति दी जाएगी। यह जानकारी उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के पुनर्निर्माण हेतु तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलीय रेलवे प्रबंधक राजेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को पहुंची टीम ने दी। उक्त टीम में वरिष्ठ डीइएन अनुराग कुमार, एडीइएन ललित खन्ना, एडीआरएम सुखदेव सिंह, गगनदीप सिंह और सुखजीत सिंह इत्यादि शामिल हुए। उन्होंने स्थानीय रेलवे को नई छवि प्रदान करने और प्रकाशोत्सव पर यहां पहुंचने वाली संगत के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए विचार विमर्श किया। डीआरएम राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न बूथ स्थापित किए जाएंगे। श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 300 अस्थाई शौचालय बनाए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि उक्त रेलवे स्टेशन के दोनों रेल फाटकों पर पांच मीटर ऊंचे व पांच मीटर चौड़े अंडर ब्रिज बनाए जाने का प्रावधान है। इसके इलावा एक ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा।

बनेंगे स्वचालित रेलवे फाटक :

सीनियर डीइएन अनुराग कुमार ने बताया कि उक्त दोनों रेलवे फाटक स्वचालित होंगे। जोकि ट्रेन के आने-जाने पर स्वत: बंद और खुल जाया करेंगे। उन्होंने बताया कि मौजूदा प्लेटफार्म को 150 मीटर और विस्तारित कर दिया जाएगा। इसके इलावा दो नए प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे।

स्टेशन के बाहर बनेगा भव्य स्वागती गेट

रेल द्वारा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पावन नगरी सुल्तानपुर लोधी में प्रवेश करने के लिए रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर एक बड़ा भव्य द्वार (गेट) निर्मित किया जाएगा। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे आर्कीटेक्ट गगन दीप सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन को वास्तुकला का दर्शनीय नमूना बनाया जाएगा और इसको गुरुधाम की अनुपम छवि प्रदान कर इसे आकर्षक व सुंदर प्रकाश पुंजों से सुसज्जित किया जाएगा ।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in Public Facilities, Rail Development, General

General - Public

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>