Latest News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

1 Rail News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>

सिटी Railway Station पर लगेंगे 25 CCTV कैमरे, अधिकारियों ने किया संयुक्त सर्वे

April 1, 2019, 9:33 AM
Share

सिटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। शनिवार को स्टेशन मास्टर आरके बहल, आरपीएफ एसएचओ पीके वर्मा, सिग्नल एंड टेलीकॉम से एसएसई जसप्रीत कौर, आइओडब्ल्यू से जेईई कुलदीप सिंह और पावर डिपाटर्मेंट से सूरज ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। इनमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 5 के दोनों तरफ), फुटओवर ब्रिज, पार्सल, करंट बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन टिकट काउंटर, जरनल वे¨टग हाल, इन्क्वायरी काउंटर, वीआईपी गेट एंट्रेंस और सर्कुले¨टग एरिया में यह कैमरे लगाए जाने हैं। इन कैमरों की मदद से 40 मीटर के एरिया को कवर किया जा सकता है।

जीआरपी की तरफ से प्लेटफार्म नंबर एक पर एसबीआइ बैंक के साथ अपना सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है, जबकि आरपीएफ का कंट्रोल रूम अपने ही दफ्तर के साथ खाली पड़े कमरे में बनाया जाएगा। ताकि दोनों सुरक्षा फोर्स स्टेशन पर अपने-अपने तरीके से नजर रख सकें। लगेज स्कैनिंग मशीन डेमो से पहले ही रुकी सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चे¨कग के लिए लगाई गई लगेज स्कै¨नग मशीन अपने डेमो से पहले ही रुक गई।

दिन भर कंपनी के अधिकारी फाॅल्ट ढूंढते रहे, लेकिन शाम तक फाॅल्ट नहीं मिलने से आरपीएफ मुलाजिमों को न तो ट्रेनिंग दी जा सकी और न ही ट्रायल हो सका। अब यह ट्रायल सोमवार को होने की संभावना है।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General

General - Public

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>