रेलवे में धनबाद डिविजन का फिर बजा डंका, राजस्व वसूली में नंबर दो

April 1, 2019, 10:38 AM
Share

धनबाद रेल मंडल अपनी बादशाहत सलामत रखने में इस बार भी कामयाब रहा। 31 मार्च की शाम आए परिणाम में भारतीय रेल में धनबाद दूसरे स्थान पर एक बार फिर काबिज हो गया।

15,700 करोड़ आमदनी के साथ डिविजन ने 131.66 मिलियन टन लोडिंग का कीर्तिमान बनाया। इंक्रीमेंटल लोडिंग में देश में नंबर वन बनने का गौरव भी हासिल हुआ। महकमे की इस उपलब्धि पर रविवार की शाम डीआरएम कार्यालय के कंट्रोल रूम में जश्न का माहौल रहा। डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ पिज्जा पार्टी का लुत्फ उठाया। उनके साथ सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह, चीफ कंट्रोलर मनोज कुमार व अन्य शामिल थे। दूसरी ओर, चीफ कंट्रोलर मनोज कुमार ने कहा कि रेल मंडल का दूसरे नंबर पर आना कर्मचारियों के बेहतर समन्वय का परिणाम है। अगले वर्ष धनबाद नंबर वन की श्रेणी में शामिल होगा।

Source – Jagran

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General