Latest News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

1 Rail News

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>

सवा 5 लाख के ई-रेल टिकट जब्त

April 5, 2019, 10:15 AM
Share

सिविक सेंटर, मढ़ाताल क्षेत्र से रेलवे के तत्काल कोटे की ई-टिकट बनाने का काम ज्यादा हुआ है, जिसपर ध्यान दिया जाए। दिल्ली के सायबर एक्सपर्ट्स टीम की इस खबर पर आरपीएफ जबलपुर ने अंजुमन कॉम्पलेक्स स्थित जीके टूर एण्ड ट्रैवल्स में छापा मारकर जांच की। इसमें संस्थान के कम्प्यूटर से बनाई गई 227 ई-टिकट कीमत 5 लाख 13 हजार 165 रुपए और 3 हजार 2 सौ रुपए की एक यात्रा टिकट जब्त की गई। आरपीएफ ने दुकान संचालक मनीष कवरानी (32) निवासी साकार उदय तुलसी नगर कोतवाली को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है।

आरपीएफ ने बताया है कि रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है। मुख्यालय की सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने तीन अलग-अलग दल गठित किए। इनमें एएसआई आईएन बघेल, लोकेश पटेल, हेड कांस्टेबल संजय प्रताप सिंह, संजीव खोसला, शिवराम शर्मा, कांस्टेबल अमित सिंह, पंकज कुमार मोर्या शामिल किए गए। मढ़ाताल क्षेत्र में जाकर यह दल अलग-अलग बंट गए व मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। इससे पता चला कि अंजुमन कॉम्पलेक्स के टूर एण्ड ट्रैवल्स के संचालक की गतिविधियां संदिग्ध हैं। तब तीनों दलों ने जीके टूर में अचानक पहुंचकर जांच की। इस दौरान दुकान में भगदड़ मच गई, लेकिन आरपीएफ की गिरफ्त से आरोपित भाग नहीं सका।

यह किया जब्त

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General

General - Public

रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, यात्रा से पहले नोट कर लें डिटेल

view all>>