जोन से छूटने व गुजरने वाली 229 ट्रेनों का बदला समय

October 13, 2023, 1:21 PM
Share

शालीमार-एटीटी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में 10 मिनट पहले पहुंचेगी। इसके अलावा रायगढ़, चांपा, रायपुर, गोंदिया व इतवारी में भी यह ट्रेन बदले समय पर पहुंचेगी। इसी तरह इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रायगढ़ृ स्टेशन में 10 मिनट देरी पहुंचेगी।

HIGHLIGHTS

  1. कुछ-कुछ स्टेशनों में प्रस्थान व आगमन के समय पांच मिनट से एक घंटे का अंतर
  2. कुछ ट्रेनों की नई समय- सारिणी
  3. इन ट्रेनों का भी बदला है समय

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से छूटने व गुजरने वाली 229 ट्रेनें अब कुछ स्टेशनों में बदले समय पर पहुंचकर छूटेगी। विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। अप व डाउन दिशा की इन ट्रेनों की नई समय-सारिणी लागू हो गई है। बदलाव कुछ-कुछ स्टेशनों में किया गया। अन्य स्टेशनों में समय यथावत रहेगा।

ट्रेन स्टेशन पहले अब 0 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस चांपा 07:24 07:29 0 12069 गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस गोंदिया 14:55 14:40 डोंगरगढ़ 15:53 15:38 रायपुर 17:45 17:40 0 12251 यशवंतपुर- कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर 02:35 02:25 0 12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्सप्रेस चांपा 04:31 04:36 0 12409

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस चांपा 16:33 16:37 0 12537 लखनऊ- रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर 05:15 05:25 0 12809 मुंबई- हावड़ा मेल एक्सप्रेस चांपा 19:23 19:25 रायगढ़ 20:36 20:40 0 12824 निजामुद्दीन- दुर्ग एक्सप्रेस रायपुर 14:00 13:55 0 12824 दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस शहडोल 18:07 17:47 0 12834 हावड़ा

अहमदाबाद एक्सप्रेस रायगढ़ 08:45 08:48 चांपा 09:59 10:02 0 12853 दुर्ग- भोपाल एक्सप्रेस उसलापुर 21:10 21:20 0 12854 भोपाल- दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर 05:30 05:05 0 13288 राजेंद्रनगर- दुर्ग एक्सप्रेस रायगढ़ 14:23 14:27 खरसिया 14:48 14:52 सक्ती 15:03 15:07 चांपा 15:32 15:41 0 15160 दुर्ग- छपरा एक्सप्रेस दुर्ग 20:25 20:30 उसलापुर 23:25 23:40 0 17322 जस्सीडीह- वास्को डिगामा बिलासपुर 5:05 04:45

इन ट्रेनों का भी बदला है समय

शालीमार-एटीटी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में 10 मिनट पहले पहुंचेगी। इसके अलावा रायगढ़, चांपा, रायपुर, गोंदिया व इतवारी में भी यह ट्रेन बदले समय पर पहुंचेगी। इसी तरह इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रायगढ़ृ स्टेशन में 10 मिनट देरी पहुंचेगी। बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस चांपा में छह मिनट, रायगढ़ में भी छह मिनट देरी से पहुंचेगी। 20825 बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस का भी दुर्ग, राजनांदगांव व गोंदिया रेलवे स्टेशन में समय बदला है। यह ट्रेन दुर्ग में 15 मिनट, राजनांदगांव में पांच मिनट और गोंदिया स्टेशन में पांच मिनट पहले पहुंचेगी।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General, Public Facilities