भारत का एकमात्र Railway Station! जहां एक प्लेटफार्म से दूसरे तक जाने के लिए लेना पड़ता है रिक्शा

September 12, 2023, 10:42 AM
Share

भारतीय रेलवे आज देश के हर कोने तक पहुंच चुका है। रेलवे हर कस्बे को बड़े शहर से जोड़ने का काम करता है। कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिसकी खूबसूरती की चर्चा खूब होती है। वहीं बिहार में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है,

जिसके प्लेटफार्म नंबर 1 से अन्य प्लेटफार्म में तक जाने में रिक्शा लेना पड़ता है। यह जान कर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह सच है। इस स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। इस प्लेटफार्म की कहानी काफी रोचक है। आइए जानते हैं।

मालूम हो कि यह स्टेशन बिहार के बेगुसराय जिले में है। इस रेलवे स्टेशन का नाम बरौनी है। हैरानी की बात यह है कि इस स्टेशन पर ट्रेनें केवल प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 9 तक ही चलती हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 के लिए कभी भी कोई घोषणा नहीं की जाती है। इस स्टेशन का प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म नंबर 1 से नहीं बल्कि 2 से शुरू होता है। अगर किसी को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाना है। तो उसे रिक्शा लेना होगा।

स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 क्यों नहीं है?

आइए सबसे पहले जानते हैं कि बरौनी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 क्यों नहीं है। दरअसल, बरौनी रेलवे स्टेशन का निर्माण 1833 में हुआ था। उस वक्त सिर्फ एक प्लेटफॉर्म बनाया गया था। इसका उपयोग अधिकतर मालगाड़ियों के लिए किया जाता था। इससे यात्रियों को परेशानी हुई। स्टेशन को बड़ा किया जा सकता था लेकिन जगह कम थी। फिर इसके लिए इस स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर एक नया स्टेशन बनाया गया और इसका नाम भी बरौनी रखा गया। लेकिन वहां के स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 नहीं बनाया गया। इसकी शुरुआत प्लेटफार्म नंबर 2 से की गई।

भारत का एकमात्र स्टेशन

गौरतलब है कि बरौनी रेलवे स्टेशन भारत का एकमात्र ऐसा स्टेशन था जिसके प्लेटफॉर्म नंबर 2 से शुरू होते थे। अब इसका प्लेटफॉर्म नंबर बदल जाएगा। पहले इस रेलवे स्टेशन पर 9 प्लेटफॉर्म हुआ करते थे, जो अब घटकर 8 हो जाएंगे क्योंकि अब प्लेटफॉर्म नंबर 1 से शुरू होगा। वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर 1 वाला रेलवे स्टेशन 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, न्यू बरौनी का नाम रखा जायेगा।

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, Rail Development, Public Facilities