स्टेशन यार्ड तथा प्वाइंट एवं क्रासिंग की जांच निरीक्षण प्रारूप (Format)

December 19, 2021, 2:11 PM
Share

स्‍टेशन यार्ड तथा प्‍वाइंट एवं क्रासिंग की जांच

स्‍टेशन/यार्ड का नाम :-

क्रं. मद निरीक्षण कमियां सुक्षाव
1. क्‍या यार्ड उचित रूप से साफ-सुथरा है एवं नाली की उचित व्‍यवस्‍था है?
2. क्‍या कोई ऐसा स्‍थान है जहॉं पानी की सिपेज के कारण पानी का जमाव हो रहा हो?
3. मानक उल्‍लंघन चिन्‍ह का प्रावधान है जिससे लाईन सुरक्षित होती है तथा वैगनों के मामले में लाईन की क्षमता
4. क्‍या बर्थिंग ट्रैक में क्‍लीन बैलास्‍ट है और बैलास्‍ट रेलों को टच नहीं कर रहा है।
5. क्‍या ब्‍लॉक तथा इंसुलेटेड जोड़ अच्‍छी स्थिति में है और सभी फिटिंग्‍स सही स्थिति में है?
6. क्‍या अनुसूची के अनुसार सेक्‍शन जे.ई. (इंजी.) तथा (सिग्‍नल एवं दूर संचार) द्वारा संयुक्‍त निरीक्षण किया जा रहा है तथा सही प्रकार से अनुपालन हो रहा है। संरक्षा की दृष्टि से निम्‍नलिखित मदों में प्‍वाइंट और क्रासिंग का निरीक्षण किया जा रहा है।

1. टंग रेल की स्थिति:-  खराब है/टूटा-

फूटा है।

2. क्‍या टंग रेल स्‍कवायर आकार का नहीं

है।

3. क्‍या टंग रेल का स्‍टॉप रेल के विरूद्ध

उचित रूप से होमिंग हो रही है?

4. क्‍या टंग रेल, फिटिंग आदि, स्‍ट्रेचर

वार, स्विच स्‍टॉप, स्‍टड बोल्‍ट आदि

बराबर एवं प्रभावी है?

5. क्‍या लेवल डिस्‍टेंस ब्‍लॉक के साथ

उचित हील ब्‍लॉक उपलब्‍ध है। जिससे

विशिष्‍ट हील डायवर्जन हो रहा है।

6. क्‍या लूज हील ज्‍वाइंट पर उचित बेंट

फिश प्‍लेट लगा है?

7. क्‍या स्विच का थ्रो 95 एम.एम. से 115

एम.एम. रेंज का है?

8. क्‍या रेल के अंदर प्रथम स्‍ट्रेचर बार का

क्लियरेंस 1.5 एम.एम. है?

9. क्‍या स्विच के टो पर सही गेज तथा

क्रास लेवल का पालन किया गया है?

10. क्‍या वी रेल तथा यूजिंग रेल पर

क्रासिंग एसेम्‍बली टूटा-फूटा है?

11. क्‍या बिल्‍टअप क्रासिंग ऐसेम्‍बली में

सभी फिटिंग तथा बोल्‍ट लगे है?

12. क्‍या क्रासिंग के नोज पर सही गेज

तथा क्रास स्‍तर है?

13. क्‍या क्रासिंग के विरूद्ध चेक रेल का   सही क्लियरेंस है?

14. क्‍या टर्न आउट के स्‍लीपर टूटे-फूटे है?

15. क्‍या स्विच तथा क्रासिंग भाग में

उचित पैकिंग दिया गया है?

16. क्‍या क्रासिंग के नोज पर वी तथा

विंग रेल के बीच सही क्लियरेंस है?

17. क्‍या टर्न आउट में स्‍पाईक का पूरा

कम्‍पलाइंस  ( प्रत्‍येक रेल सीट पर 04 नं.)

 

 

 

 

Download Format – Click Here

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, Inspection Format, Railway Forms, Railway Forms - Employee, Railway Employee