Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

अमिताभ होंगे राजस्थान के नए रेल प्रमुख तो DRM सौम्या माथुर को भेजा गोरखपुर

November 1, 2023, 7:25 AM
Share

चुनावी महौल के अंदर काफी बदलाव हो रहे है. इससे इतर रेलवे ने उतरी रेलवे राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. रेल प्रमिख के साथ ही कमेटी ने  10 IRMS अधिकारियों को महाप्रबंधक पद पर भी नियुक्ति दी है.

चुनावी महौल के अंदर काफी बदलाव हो रहे है. इससे इतर रेलवे ने उतरी रेलवे राजस्थान के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. रेल मंत्रालय ने  अमिताभ राजस्थान के नए रेल प्रमुख बनाया गया हा.  वहीं जयपुर की पूर्व DRM सौम्या माथुर को NER गोरखपुर का जीएम बनाया गया है.

बता दें कि कि रेलवे की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ केबिनेट ने इसे मंजूरी भी दे दी है. रेल प्रमिख के साथ ही कमेटी ने  10 IRMS अधिकारियों को महाप्रबंधक पद पर भी नियुक्ति दी है. ये सभी फ्लहाल अभी उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रिंसिपल सीएमई के पद पर  कार्यरत है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग सर्विस के 1987 बैच के अधिकारी हैं .उन्हें उत्तर पश्चिम रेलवे का महाप्रबंधक बनाया गया.  अमिताभ इलाहाबाद मंडल के डीआरएम  भी रह चुके. अमिताभ ने मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कालेज इलाहाबाद से 1986 में बी.ई मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा 1988 में मास्टर डिग्री प्राप्त किया है. 1991 से 1993 तक इलाहाबाद, 1993 से 1995 तक बीकानेर , 1995 से 1996 तक दिल्ली, 1996 से 2003 तक डिप्टी सीएमई एवं सीनियर डीएमई के पद पर दिल्ली में कार्यरत रहे. 2004 से 2009 तक डाइरेक्टर सेफ्टी रेलवे बोर्ड के पद पर, 2009 से 2011 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिल्ली के पद पर, 2011 से 2012 तक सेक्रेटरी, हाई लेवल रिव्यू कमेटी रेलवे बोर्ड, 2012 से 2013 तक सीपीएम (जे एण्ड के), 2013 से 2014 तक उत्तर रेलवे मुख्यालय नई दिल्ली में भी कार्यरत रहे.

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General - Public, General, Public Facilities