DRM, कार्यालय/प्रयागराज के मण्डल सभागार मे मनाया गया ”अंतराग्नि-2023“ कार्यक्रम

May 8, 2023, 2:43 PM
Share

रेलवे के परिचालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक, कार्यालय/प्रयागराज के मण्डल सभागार मे मनाया गया ”अंतराग्नि-2023“ कार्यक्रम

परिचालन विभाग भारतीय रेल की धुरी है यदि ऐसा कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। परिचालन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी नित नई चुनौतियों का सामना कर रेल संचालन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इन चुनौतियों के बीच उत्पन्न तनाव को कम करने के लिये अधिकारियों तथा कर्मचारियों के परिवार का एक दूसरे से परिचय कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/प्रयागराज के पहल पर ”अंतराग्नि-2023“ का आयोजन किया गया, जिसमे परिचालन विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा इनके परिवार वालों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे बच्चों ने नृत्य तथा गीत की प्रस्तुति दी, जिनमें कृति शुक्ला तथा ओम शुक्ला के नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। कु. दिव्याभा का सरस्वती वन्दना एवं अराध्या, आरूषी, निश्चय एवं निशिका ने शानदार नृत्य/गीत प्रस्तुत किया। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (गुड्स)/प्रयागराज द्वारा एक सुमधुर गीत ”आदमी जो कहता है“ एवं मण्डल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग)/प्रयागराज श्रीमती शीरत फातिमा द्वारा ”जिन्दगी को बिना प्यार कोई कैसे गुजारे“ जैसे गीत प्रस्तुत किये गये, जिससे दर्शक पुरानी यादों मे खो गये एवं तालियों की से पूरा हाल गूँज उठा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, ने बताया कि कजरी 05 प्रकार की होती है तथा कजरी विधा की उत्पत्ति मिर्जापुर के कजरा गाँव से हुयी थी, कार्यक्रम की प्रस्तुति के क्रम में मुख्य जनसंपर्क अधिकारीने एक कजरी गीत सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन स्टेशन डायरेक्टर /प्रयागराज, श्री वी. के. द्विवेदी के गीत ”दमादम मस्त कलंदर“ से हुआ, इस गीत पर दर्शक दीर्घा में बैठे हुए दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये, दर्शकों की तालियाँ इस बात को बयां कर रही थी कि गीत की प्रस्तुति कितनी सुन्दर रही। ढ़ोलक पर श्री सुधाकर द्विवेदी, यातायात निरीक्षक/कोचिंग ने स्टेशन डायरेक्टर का बखूबी साथ निभाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/प्रयागराज रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन यातायात निरीक्षक/प्रयागराज, श्री पवन कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/प्रयागराज तथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/प्रयागराज द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में यातायात निरीक्षक/योजना-I, श्री ए.एम. सिद्दीकी, मुख्य नियंत्रक, श्री आर. एल. गुप्ता, यातायात निरीक्षक/कोचिंग, श्री सुधाकर द्विवेदी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, श्री पवन कुमार, यातायात निरीक्षक/योजना-II, श्री संतोष सिंह, यातायात निरीक्षक/स्टोर, श्री अश्विनी द्विवेदी एवं कार्यालय अधीक्षक, श्री नीरज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

 

RAIL NEWS CENTER

RAIL EMPLOYEE INFORMATION

Share

This entry was posted in 1 Rail News, 2 Railway Employee, Public Facilities, Railway Employee