Latest News

Shri Ram Karan Yadav takes over as General Manager, Central Railway

2 घंटे बंद रखा बजरंग भवन फाटक, ट्रैक पर भी ब्लॉक, रात 11 बजे रख दिए स्लैब

February 24, 2020, 10:40 AM
Share

कास्टिंग प्वाइंट 70 मीटर दूरी से 7 घंटे की मशक्कत के बाद बजरंग भवन फाटक तक लाए गए स्लैब को रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के पिलर नंबर 11-12 पर मात्र 23 मिनट में ही चढ़ा दिया गया। इस कार्य में 300 टन क्षमता वाली 2 क्रेन की मदद ली गई। एेसे में अाज सुबह से अापको बजरंग भवन फाटक बने इस अंडरपास के नीचे से ही सफर करना होगा। दरअसल क्रेन में आए फाल्ट के चलते शनिवार की रात विफल होने पर रविवार की सुबह 11 बजे से ही स्लैब को लिफ्ट करने की कोशिश शुरू हो गई। लेकिन स्लैब को उठाकर ट्राले पर रखने और क्रासिंग तक लाने में शाम 6 बज गए। रेलवे से ब्लॉक लेने के बाद भी रात 10 बजने का इंतजार किया जाने लगा। क्योंकि रविवार को रात 10 बजे से रात 2 बजे तक रोहतक-पानीपत के बीच एक भी ट्रेन का आवागमन नहीं है। रेलवे ट्रैक के दोनों साइड क्रेन सेट कर रात 11 बजे ट्राले से स्लैब को लिफ्ट कर 23 मिनट में पिलर पर रख दिया गया। इस दौरान बजरंग भवन रेलवे फाटक होकर आने जाने वाले वाहनों का रूट सोनीपत रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया। रविवार को रेलवे स्टेशन की ओर के स्लैब रखे गए। आज गोहाना रोड की ओर कंस्ट्रक्शन कंपनी स्लैब रखेगी। इसके लिए दिन या रात के समय दिल्ली रोड पर कुछ घंटे के लिए ट्रैफिक सोनीपत रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।कास्टिंग प्वाइंट 70 मीटर दूरी से 7 घंटे की मशक्कत के बाद बजरंग भवन फाटक तक लाए गए स्लैब को रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के पिलर नंबर 11-12 पर मात्र 23 मिनट में ही चढ़ा दिया गया। इस कार्य में 300 टन क्षमता वाली 2 क्रेन की मदद ली गई। एेसे में अाज सुबह से अापको बजरंग भवन फाटक बने इस अंडरपास के नीचे से ही सफर करना होगा। दरअसल क्रेन में आए फाल्ट के चलते शनिवार की रात विफल होने पर रविवार की सुबह 11 बजे से ही स्लैब को लिफ्ट करने की कोशिश शुरू हो गई। लेकिन स्लैब को उठाकर ट्राले पर रखने और क्रासिंग तक लाने में शाम 6 बज गए। रेलवे से ब्लॉक लेने के बाद भी रात 10 बजने का इंतजार किया जाने लगा। क्योंकि रविवार को रात 10 बजे से रात 2 बजे तक रोहतक-पानीपत के बीच एक भी ट्रेन का आवागमन नहीं है। रेलवे ट्रैक के दोनों साइड क्रेन सेट कर रात 11 बजे ट्राले से स्लैब को लिफ्ट कर 23 मिनट में पिलर पर रख दिया गया। इस दौरान बजरंग भवन रेलवे फाटक होकर आने जाने वाले वाहनों का रूट सोनीपत रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया। रविवार को रेलवे स्टेशन की ओर के स्लैब रखे गए। आज गोहाना रोड की ओर कंस्ट्रक्शन कंपनी स्लैब रखेगी। इसके लिए दिन या रात के समय दिल्ली रोड पर कुछ घंटे के लिए ट्रैफिक सोनीपत रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

पहला नजारा… बजरंग भवन रेलवे फाटक पर अब आपको एलीवेटेड ट्रैक बनने के चलते इस अंडरपास से होकर गुजरना होगा। आज फाटक पर हाईट बैरियर भी लगा दिए जाएंगे।

फीट के 2 स्लैब

बजरंग भवन फाटक पर नीचे होगी सड़क

बजरंग भवन फाटक पर ग्राउंड क्लीयरेंस

40 40 **

1.5 फीट**

13 फीट**

बजरंग भवन रेलवे फाटक पर स्थित रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के लिए स्लैब रखते क्रेन।

रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के स्लैब रखते कंस्ट्रक्शन टीम।

 

Share

This entry was posted in 1 Rail News, Public Facilities, General