Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नए वेटिंग हॉल में खुलेगी फास्ट फूड यूनिट

February 17, 2020, 8:27 AM
Share

यात्रियों को अब मनपसंद व्यंजन वेटिंग हॉल में ही मिल जाएगा। रेलवे स्टेशन पर बने नए वेटिंग हॉल में फास्ट फूड यूनिट खुलेगी। यहां से यात्रियों को साउथ इंडियन और चाइनीज व्यंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। आईआरसीटीसी ने फास्ट फूड यूनिट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रेलवे स्टेशन परिसर में चार वर्ष पूर्व फास्ट फूड यूनिट खोली गई थी। एक साल संचालित होने के बाद बंद हो गई। अब जबकि स्टेशन परिसर का सुंदरीकरण किया जा रहा है तो पुराना भवन गिरा दिया गया। इसके बाद फास्ट फूड यूनिट को प्लेटफॉर्म एक पर पूछताछ केंद्र के बगल में बने नए वेटिंग हॉल में ही खोलने का निर्णय लिया गया है।

आईआरसीटीसी ने रेलवे प्रशासन से अनुबंध कर लिया है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे चलाने के लिए किसी निजी फर्म को दिया जाएगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी

ने बताया कि फास्ट फूड यूनिट जल्द ही खोली जाएगी। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही खानपान के सामान मिल जाएंगे।

गेट पर है एक यूनिट
स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय गेट पर ही फास्ट फूड यूनिट है, लेकिन यात्री ट्रेन छूट जाने की आशंका की वजह से वहां से खानपान के सामान नहीं ले पाते हैं।

Source – Amarujala

Share

This entry was posted in Public Facilities, Public Facilities