Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

First Aid – रोगियों को ले जाने की विधियाँ

January 7, 2021, 1:09 PM
Share

किसी भी दुर्घटना के बाद रोगी को उसी स्थान पर प्राथमिक सहायता देने के बाद यह अति आवश्यक हो जाता है ही उस रोगी को जल्द से जल्द किसी अस्पताल में ले जाया जाए और डॉक्टर के संरक्षण में उसका इलाज करवाया जाए ऐसे में रोगी को ले जाने के लिए विभिन्न तरीके उपयोग में लाए जाते है कई बार अति शीघ्रता के कारण रोगी को अकेले या ठीक प्रकार से न उठाने और ले जाने से रोगी की तकलीफ बढ़ सकती है इसीलिए उचित तरीके से ही रोगी को अस्पताल ले जाने की कोशिश करनी चाहिए रोगी को उठाने से पहले कुछ बातो का विशेष खयाल रखना चाहिए जैसे – रोगी की साँस एवं नब्ज ठीक चल रही है या नही, घाव से खून बहना बंद हो गया  है या नही, अगर हड्डी टूट गई है तो खपच्ची ठीक तरीके से  बाँधी गई है या नही !

रोगी को ले जाने की विधिया 
1. केवल एक व्यक्ति के व्दारा – जब कोई व्यक्ति अकेला हो और रोगी पूरी तरह होश में और स्वयं चलने लायक हो तो  कंधा पकड़ क्र रोगी को ले जाया जा सकता है या प्राथमिक सहायक गोद में या कंधे पर रख क्र मरीज को ले जा सकता है 
2. दो  व्यक्तियों के व्दारा – यदि दो व्यक्ति हो तो रोगी को अपनी बांहों में ले जा सकते है या कुर्सी में बिठाकर ले जा सकते है 
3. कंबल या दरी अगर मिल जाती है तो उस पर रोगी को लिटा कर ले जाया जा सकता है 
4. मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर पैदल ले जाया जा सकता है या एम्बुलेंस तक लाकर एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल तक पहुँचाया जा सकता है 

 

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, First Aid