इन 24 रूट्स पर चलेगी प्राइवेट ट्रेन, यहां देखें अपने शहर का नाम

September 25, 2019, 10:31 AM
Share

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 24 रूट्स ऐसे रूट्स की पहचान की है जिसपर प्राइवेट कंपनियों (Private Company) को ट्रेनों (Trains) का संचालन दिया जाएगा. इसके अलावा 4 शहरों के सबअर्बन नेटवर्क पर भी प्राइवेट ऑपरेटर (Private Operator) ट्रेन चला पाएंगे. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए रेलवे बोर्ड ने 27 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है.

रेलवे ने नई सरकार बनते ही अपने 100 दिन के एजेंडे में कुछ ट्रेनों को निजी ऑपरेटरों को सौंपने की इच्छा जताई थी. इससे पहले ट्रायल के तौर पर रेलवे ने अपनी ही एक सब्सिडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को दो ट्रेनों का संचालन सौंपा है.

IRCTC को दो तेजस ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी मिली
दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद रूट पर दो तेजस ट्रेनें (Tejas Train) IRCTC को सौंपने के बाद भारतीय रेल ने अपना इरादा साफ कर दिया है. रेलवे चाहता है कि ज़्यादा से ज़्यादा निजी कंपनियां ट्रेनों के संचालन के लिए आगे आएं. इसलिए उसने उन रूट्स की भी पहचान कर ली है जिनपर निजी ऑपरेटरों को ट्रेनों का संचालन सौंपा जाएगा.

Source – News 18 

Share

This entry was posted in 1 Rail News