Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

अहमदाबाद में रेलवे वीक पर पहली बार दिखाई जाएगी कुंभ की डाक्यूमेंट्री

April 18, 2019, 10:06 AM
Share

अहमदाबाद में आयोजित रेलवे सप्ताह कार्यक्रम में इस बार उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रशासन पहली बार कुंभ मेला पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाने जा रहा है। वहां रेल सप्ताह कार्यक्रम के तहत डाक्यमेंट्री कंपटीशन में कुंभ की यह फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म को लेकर एनसीआर अफसरों को उम्मीद है कि इस बार डाक्यमेंट्री का पुरस्कार एनसीआर को ही मिलेगा।

अहमदाबाद में इस बार रेल सप्ताह कार्यक्रम के तहत ‘इंटर रेलवे डाक्यूमेंट्री कंपटीशन ’ आयोजित है। इस आयोजन में 29 जोनल रेलवे की ओर से प्रतिभाग किया जाना है। सभी जोनल रेलवे अपने-अपने यहां की एक-एक डाक्यमेंट्री पेश करेंगे। कार्यक्रम 26 अप्रैल को आयोजित है, जबकि इसमें भाग लेेने के लिए सभी जोनल रेलवे को अपनी-अपनी डाक्यूमेंट्री 22 अप्रैल तक डीवीडी और पेन ड्राइव के माध्यम से भेजनी है। इस बारे में एनसीआर के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि सभी जोनल रेलवे अपने-अपने जोन में किए गए कार्यों की डाक्यूमेंट्री वहां दिखाएंगे। पिछले दिनों प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला लगा। उस आयोजन में रेलवे की सक्रिय भूमिका रही। इसी वजह से पहली बार इस कंपटीशन में कुंभ मेले से जुड़ी डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। उम्मीद है कि एनसीआर ही इस बार यह कंपटीशन जीतेगा।

Source – Amar Ujala

Share

This entry was posted in 1 Rail News, General