Latest News

Result of Train Manager (Goods Guard) Departmental Exam

क्या न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को खत्म करने की लड़ाई सही दिशा में चल रही है ????

May 14, 2020, 12:58 PM
Share

 

दोस्तों नमस्कार

आज आपसे चर्चा करते हैं कर्मचारीयों के सबसे बड़ी समस्या न्यू पेन्सन स्कीम और उसके लिए चल रही आंदोलन के सबंध में…


एनपीएस के खत्म करने के लिए हम लोग बहुत दिनों से लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली,

  •  क्या सरकार इसे लागू नहीं करना चाहती है ?
  •  या फिर सरकार के सामने कोई बहुत बड़ी मजबूरी है?
  •  या फिर हम लोग का आंदोलन का दिशा ही गलत है ?

   परंतु यह सब जानने के पहले सबसे पहले कुछ जरूरी बात को जानना जरूरी है –

  • दोस्तों सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट को मिलाकर लागभग 51 लाख इम्प्लोयी NPS के अंदर आते है।
  • एक अनुमान से सरकार लगभग 2.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा एनपीएस के फंड मे डाल चुकी है , जो की देश के विकाश और भिन्न तरह के व्यापार मे लगा है।
  • NPS के लिए जो पैसा हमारे वेतन से कटता है और जो पैसा सरकार के तरफ से मिलाया जाता है उस पैसे का मनेजमेंट म्युचुअल फंड की तरह ही होता है,

अब अगर सरकार ओल्ड पेन्सन स्कीम लागू करने के लिए एनपीएस को बंद कर पुराना पेन्सन चालू करती है तो ये सारे पैसा को जो देश के विकाश और व्यापार मे लगा है, को निकालना होगा और अगर ऐसा किया जाता है तो निश्चित ही देश के विकाश बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित होगी।

तब यह सोचना है की हमे इस लड़ाई के लिए क्या करना है की ताकि सरकार को भी नुकसान न हो और कर्मचारी को भी नुकसान न हो ,

मेरे सुझाव है की 

  • हमें एनपीएस को खत्म करने का लड़ाई नहीं करके उसमे बदलाव की लड़ाई लड़नी चाहिए।
  • अगर सरकार पुरानी पेंशन नहीं चालू कर सकती है तो नई पेन्सन स्कीम मे पुराने प्रावधान रहते हुए, वेतन के अनुसार निरधारित मिनिमम पेंशन की गारंटी होनी चाहिए जो की प्रति वर्ष महंगाई इंडेक्स के अनुसार बढ़ना चाहिए ताकि महंगई बढ्ने पर कर्मचारी को जीवन यापन मे परेशानी न हो ।
  •  वीआरएस और कर्मचारी के अक्षमता की स्थिति मे सर्विश के अनुसार आनुपातिक पेंशन की प्रावधान होनी चाहिए दोस्तो मेरा यह विचार पूर्णत वक्तीगत है , अगर अच्छा लगे तो अवश्य विचार करिएगा ।

 धन्यवाद

जी डी पाण्डेय

Share

This entry was posted in 2 Railway Employee, 3 Always Important, Know About, Retirement / Pension, Video, Railway Employee